ट्रॉली बैग में रखा नगद 24500 रुपए पाकर खुश हुआ यात्री
ट्रॉली बैग में रखा नगद 24500 रुपए पाकर खुश हुआ यात्री
लखीसराय, ए.प्र.। किऊल स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस के कोच संख्या 5 से एक ट्रॉली बैग को रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा बरामद कर थाना लाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि रेल मदद से प्राप्त सूचना बाद गाड़ी संख्या 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस के नीचे से एक ट्रॉली बैग को बरामद किया गया। सूचना बाद यात्री देवघर के पिपरा गांव निवासी मो रफीक मिंया के पुत्र मोहम्मद सरफराज अंसारी व गिरिडिह के अहलियापुर निवासी गुल मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी थाना पर पहुंच अपना परिचय पत्र दिया जिसके बाद उसे सामान अपलब्ध करा दिया गया। यात्री अपना ट्रॉली बैग तथा उसमें रखा हुआ नगद 24500, कुछ कपड़ा व खाने-पीने के अन्य चीजें पाकर खुश हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।