गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का होगा विकास, बच्चों को मन लगाकर पढ़ाए : डीएम
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का होगा विकास, बच्चों को मन लगाकर पढ़ाए : डीएम

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। आप सभी की नियुक्तियों से सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विकास होगा। मन लगाकर विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाए। सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे आर्थिक रूप से संपन्न नहीं होते हैं। ऐसे में इन बच्चों को बेहतर शिक्षा दें ताकि उनके अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने का अफसोस नहीं हो। असर संस्था के द्वारा किए गए सर्वें में पाया गया कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों में गुणवत्ता की कमी है। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग पांच के बच्चे वर्ग दो की पाठ्य पुस्तकें ठीक से नहीं पढ़ पाते है। मात्र 34 प्रतिशत बच्चों में ही गुणवत्ता पाई शेष 66 प्रतिशत में गुणवत्ता की कमी पाई गई। आप सभी बीपीएससी से चयनित होकर आयें हैं इसलिए आपसे उम्मीद है कि सरकारी विद्यालयों के पढ़ाई गुणवत्ता में सुधार होगी। उक्त बातें रविवार को बीपीएससी द्वारा चयनित टीआरई थ्री के शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्त पत्र वितरण के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र ने अपने संबोधन के दौरान कही। शिक्षा विभाग के द्वारा समारोहपूर्वक टीआरई थ्री के चयनित शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण केआरके मैदान स्थित टाउन हॉल में रविवार को किया गया। कार्यक्रम में डीएम, डीडीसी सुमित कुमार, डीईओ यदुवंश राम, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी, नप सभापति अरविंद पासवान, सूर्यगढ़ा नप उप सभापति बालेश्वर सिंह एवं जिप उपाध्यक्ष अनिता महतो के द्वारा दीप प्रज्वित कर कार्यकग्रम का शुभारंभ किया गया। इससे पहले पटना में सीएम नीतीश कुमार के द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइन टेलीकास्ट किया गया। दुर्गा गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति से प्रभावित होकर जिला प्रशासन ने उन्हें 5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ संजय कुमार ने किया जबकि मंच संचालन शिक्षक सुशांत कुमार एवं पियूष झा ने संयुक्त रूप से किया। टीआरई थ्री पास वर्ग एक से पांच के सामान्य 143, उर्दू 58 कुल 201 शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र। इसके अलावा वर्ग छह से आठ में विज्ञान और गणित के 29, सामाजिक विज्ञान के 35, हिन्दी के 31, उर्दू के 12, संस्कृत के 8, अंग्रेजी के 24 कुल 139, वर्ग नौ 10 के अंग्रेजी के 21, विज्ञान के 21, गणित के 13, सामाजिक विज्ञान के 24, संस्कृत के 10, उर्दू के 09, हिंदी के 16, संगीत के 9 कुल 123, कखा 11वीं 12वीं के भूगोल, दर्शन शास्त्र, उर्दू, अर्थशास्त्र के एक एक, गृह विज्ञान के 04, संगीत के 05, राजनीतिक विज्ञान के 06, मनोविज्ञान के 08, समाज शास्त्र के 02, एकांटेंसी के 04, बिजनेस स्टडीज के 10, कंप्यूटर विज्ञान के 08, संस्कृत के 03 एवं हिन्दी के 09 कुल 63 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।