प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला
प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार विद्यापीठ चौक स्थित निजी सभागार में बुधवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन डीएम मिथिलेश कुमार मिश्र, डीईओ यदुवंश राम एवं डायट प्राचार्य वंदना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम ने नए सत्र की शुरुआत के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी विकसित भारत और विकसित बिहार की कामना करते हैं। इसके लिए हमें बच्चों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और उस लक्ष्य के प्रति सभी शिक्षक को समर्पित होने की आवश्यकता है। बच्चों की समझ विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे बच्चों को करके सीखने का मौका मिलेगा। इससे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलेगी। शिक्षक बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य करें, बच्चे सकारात्मक माहौल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। डीईओ यदुवंश राम ने कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं शुभकामना दिया। कहा कि पिछले 6 महीने के अनुभव के बाद मैं यह कह सकता हूं कि लखीसराय जिला का प्रदर्शन पहले से काफी बेहतर हुआ है। विद्यालय भ्रमण के दौरान विद्याला में पीबीएल के माध्यम से बच्चे को प्रोजेक्ट बनाते और सीखते देखा है। यह देखकर खुशी हो रही है कि शिक्षक बच्चों को सीखने का एक बेहतर माहौल देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले कुछ महीनों में हमारा जिला बिहार के टॉप 5 जिलों में शामिल होगा। कार्यक्रम के जिला संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए बताया कि इसका उद्देश्य जिला के सभी मध्य विद्यालयों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करना है। ताकि आने वाले समय में सभी बच्चों में विज्ञान और गणित विषय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिल सके एवं सीखना सहज बने। जिला के 291 मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत विज्ञान एवं गणित विषय को प्रोजेक्ट आधारित पढ़ाई के माध्यम से सुगम एवं रोचक बनाते हुए, शिक्षण के द्वारा 21 वीं सदी के कौशल जैसे आलोचनात्मक चिंतन, सहयोग, रचनात्मकता एवं संवाद कौशल को और विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। सोशल सर्विसेज के नीरज दास गुरु द्वारा अपनी स्वागत संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया गया। विज्ञान एवं गणित के प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यालयों को मॉडल विद्यालय बनाने की योजना पर चर्चा की गई। सभी शिक्षकों ने सामूहिक कार्य कर जनवरी और फरवरी माह के प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की और आगे की रणनीति तैयार किया। इस कार्यशाला के माध्यम से जिला के सभी विज्ञान और गणित के शिक्षकों को पीबीएल के क्रियान्वयन से जोड़ना एवं उन्हें अपनी कक्षा को वास्तविक जीवन से जोड़ना है। इस एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के माध्यम से चलाएं जा रहे प्रोग्राम अभ्यास पुस्तिका का कक्ष में संचालन एवं माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट की जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। प्रत्येक प्रखंड से एक-एक शिक्षक ने सभी प्रतिभागियों के साथ अपना अनुभव एवं पीबीएल के अंतर्गत बेहतरीन प्रयास साझा किया। जिला स्तर पर हलसी, चानन व पिपरिया के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीईओ इजाज आलम, बीपीएम अर्चना कुमारी, मो.आदिल एवं सौरभ कुमार को डीएम ने सम्मानित किया। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीप्ती, संजय कुमार, नीलम राज एवं डायट प्राचार्या डॉ वंदना कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।