Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsProject-Based Learning Initiative Launched in Government Schools of Lakhisarai

तीन दिवसीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रशिक्षण शिविर संपन्न

तीन दिवसीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 18 Jan 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकारी स्कूल में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना लागू करने के जिले भर के 291मध्य विद्यालय के एक-एक शिक्षक को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया गया। सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग परियोजना लागू कर सभी मध्य विद्यालय में इस पर काम जारी है। जहां बच्चों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना के तहत पढ़ाई शुरू किया गया है। परियोजना के तहत विज्ञान और गणित विषयों पर मुख्य फोकस किया जा रहा है। शहर के विद्यापीठ चौक स्थित निजी सभागार में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के लिए लेकर बुधवार से प्रखंड सह तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षक को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड एवं कजरा शिक्षांचल कक्षा 06 से 08 में विज्ञान एवं गणित विषय पढ़ाने वाले 80 शिक्षक प्रतिभागी को प्रशिक्षण दिया गया। सदर, रामगढ़चौक और बड़हिया प्रखंड के 103 शिक्षक/ शिक्षिका को प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया। तीन दिन में 291 मध्य या उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिका को प्रशिक्षण दिया गया। अमित ने बताया प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना के तहत मुख्य रूप से कक्षा छह एवं आठ के बच्चों को विज्ञान और गणित पढ़ाने वाले शिक्षक को दक्ष बनाया जा रहा है। ताकि बच्चों को परियोजना के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जा सके। मंत्रा सोशल सर्विस के कृष्णा राज, एकता एवं संभाग ने शिक्षक को प्रशिक्षण दिया। इससे पहले भी परियोजना का शुभारंभ होने पर जिले के चयनित विद्यालय के शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया गया था। डीईओ यदुवंश राम, बड़हिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद शाह, कजरा एवं सूर्यगढ़ा बीईओ ने अभ्यर्थियों को बेहतर उपलब्धि देने का अनुरोध किया। डीईओ ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के तहत जिले के स्कूल में विज्ञान एवं गणित विषय पर कक्षा छह से आठ की पुस्तक के आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम अंतर्गत पढ़ी गई बातों का जीवन में प्रयोग करना तथा जीवन के अनुभव का पढ़ाई से संबंध के प्रति अभिभावक में जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें