उत्पाद पुलिस ने की छापामारी

जिले में उत्पाद पुलिस व विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा लगातार छापामारी, गिरफ्तारी, शराब बरामदगी के बावजूद भी शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। जब कि नक्सलियों की टोह लेने निकली सीआरपीएफ व...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 4 July 2020 12:26 AM
share Share

जिले में उत्पाद पुलिस व विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा लगातार छापामारी, गिरफ्तारी, शराब बरामदगी के बावजूद भी शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। जब कि नक्सलियों की टोह लेने निकली सीआरपीएफ व एसटीएफ द्वारा भी कजरा वनक्षेत्रों में कई बार भठ्ठियों को नष्ट करते हुए हजारों क्विंटल जावा महुआ को विनष्ट किया गया है।

सिर्फ उत्पाद पुलिस द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 के 30 जून 20 तक में कुल छापामारी की संख्या 9828 है । कुल 830 अभियोग दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तारी की संख्या 771 है। 160 लोगों के विरुद्ध फरारी के मामले दर्ज किए गए हैं । 792 के विरुद्ध अभियोजन पत्र न्यायालय में समर्पित किया जा चुका है। 38 मामलों में अभियोजन पत्र दाखिल किया जाना है। जिसमें 162 आपूर्तिकर्ता, 154 परिवहनकर्ता, 56 संग्रहणकर्ता, 307 विक्रेता, 237 पीने बाले शामिल हैं। वही 15 शराब माफियाओं के विरुद्ध भी करवाई की गई है। अभी तक लगभग देशी, विदेसी, महुआ, ताड़ी मिला कर 32 हजार लीटर से अधिक शराब जप्त किया गया है। 27 हजार लीटर शराब को सरकार के आदेश से दंडाधिकारी की मौजूदगी में बर्बाद कर दिया गया है। कुल कांड संख्या 129 में जप्त किए गए 25 सौ लीटर से अधिक शराबों को विनष्ट किया जाना है।

कुल 71 विभिन्न प्रकार के वाहन उत्पाद पुलिस द्वारा जप्त किए गए हैं। जिसमें 28 ट्रक व चार पहिया के अलावा चार तीन पहिया एवं 39 बाइक शामिल है। इसके अलावा मकान आदि भी हैं। 74 प्रस्ताव अधिहरण के लिए सरकार में भेजा गया है। जिसमें मात्र 07 प्रस्ताव को ही स्वीकृति मिल पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें