Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायPriya becomes Prime Minister Alok Deputy Prime Minister in the election of Children 39 s Parliament

बाल संसद के चुनाव में प्रिया बनी प्रधानमंत्री, आलोक उपप्रधानमंत्री

मध्य विद्यालय लाखोचक में गुरुवार को बाल संसद का गठन किया गया। शुक्रवार को चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 2 April 2021 10:21 PM
share Share

लखीसराय। कार्यालय संवाददाता

मध्य विद्यालय लाखोचक में गुरुवार को बाल संसद का गठन किया गया। शुक्रवार को चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए बाल संसद व मीना मंच का गठन चुनावी प्रक्रिया के तहत किया गया। बाल संसद के प्रेरक शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री के चुनाव को प्रिया कुमारी को 125 तथा आलोक को 105 मत प्राप्त हुए। जिसके बाद प्रिया को प्रधानमंत्री व आलोक कुमार को उपप्रधानमंत्री घोषित किया गया। अन्नू कुमारी को शिक्षामंत्री सह मीना मंत्री नीतीश कुमार को उप शिक्षामंत्री, रौशन कुमार को सांस्कृतिक व खेल मंत्री तथा सिमरन कुमारी को उपमंत्री, दीपांजलि कुमारी को पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री तथा सुषमा कुमारी को उपमंत्री, राजेश कुमार को कृषि एवं जलमंत्री आलोक कुमार व उपमंत्री, स्वच्छता व स्वास्थ्य मंत्री के लिए वर्षा कुमारी व सोनम कुमारी को उपमंत्री आपदा प्रबंधन मंत्री के लिए प्रिंस कुमार व उपमंत्री के लिए अनुपम राज का चुनाव बहुमत के आधार पर किया गया। इसके अलावे बालिकाओं के लिए विशेष मीना मंच की प्रेरक के लिए नैन्सी कुमारी तथा उप प्रेरक के पद पर करिश्मा कुमारी का चयन किया गया। इस संबंध में प्रेरक शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि बाल संसद व मीना मंच के द्वारा विद्यालय का संचालन सुगमता पूर्वक किया जाता है। विद्यालय के संचालन में बाल संसद की भूमिका काफी अहम है इसके द्वारा विद्यालय का संचालन आदर्श तरीके से किया जा सकता है। बाल संसद के गठन के बाद सबों को विद्यालय संचालन व स्वच्छता का शपथ दिलाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें