घंटों बिजली की आपूर्ति ठप
घंटों बिजली की आपूर्ति ठप

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद क्षेत्र एवं प्रखंड के कई पंचायतों में गत रविवार की रात से ही रविवार को कई घंटों तक बिजली की आपूर्ति ठप रही। गर्मी के कारण ग्राहकों को कठिनाई झेलनी पड़ी। इस बीच रविवार को बीच में बिजली की आपूर्ति हुई थी, मगर आपूर्ति बाधित हो गई थी। विभागीय कार्यालय के द्वारा मरम्मत का प्रयास किए जाने पर फिर 05:45 बजे आपूर्ति शुरू हुई। ग्राहकों का कहना है कि शहरी बिल उन्हें देना पड़ रहा है। थोड़ी सी बारिश एवं कुछ तेज हवा चलने पर आपूर्ति बाधित होने का कार्य कई वर्षों से चल रहा है। अब तक मरम्मति का कार्य नहीं किए जाने पर ग्राहकों में क्षाोभ व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।