Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPower failure for eight hours common people upset

आठ घंटे तक रही बिजली गुल, आमजन परेशान

प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात बिजली बाधित रही। पटना जिला के रामपुर डुमरा में हाथीदह से बड़हिया विद्युत उपकेंद्र केंद्र तक आने वाले 33 हजार तार के अकस्मात खंडित होकर गिर जाने के कारण नगर व ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 16 Oct 2020 11:53 PM
share Share
Follow Us on

प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात बिजली बाधित रही। पटना जिला के रामपुर डुमरा में हाथीदह से बड़हिया विद्युत उपकेंद्र केंद्र तक आने वाले 33 हजार तार के अकस्मात खंडित होकर गिर जाने के कारण नगर व ग्रामीण सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली प्रभावित रहा। शाम छह बजे ही गायब हुआ बिजली आठ घंटे बाद सुबह के दो बजे बहाल हो सका। इस दौरान आम जन काफी परेशान रहे। विदित हो कि इन दिनों नगर अंतर्गत श्रीकृष्ण चौक से हाहाबंगला तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक विद्युत विभाग द्वारा तार बदले जाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त मार्ग के उपभोक्ता दिन भर की परेशानी बाद उम्मीद में रहे कि शाम से सुविधा प्राप्त होगी, पर अचानक देर शाम 33 हजार में फॉल्ट आ जाने के कारण उन उपभोक्ताओं को 14 घंटे से भी अधिक समय तक समस्याओ से जूझना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें