लखीसराय : छह लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार
बड़हिया के जैतपुर स्थित ठाकुरवाड़ी के पीछे बगीचे से पुलिस ने रविवार की शाम छह लीटर शराब बरामद की। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कारोबारी व्यक्ति शराब पहुंचा रहा है।...
बड़हिया, ए.सं.। थानाक्षेत्र के जैतपुर स्थित ठाकुरवाड़ी के पीछे बगीचे से रविवार की शाम आठ शीशियों में बंद छह लीटर शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की कारोबारी व्यक्ति द्वारा उक्त जगह पर शराब पहुंचाई जानी है। सूचना पर तत्काल पहुंचे पुलिस ने एक व्यक्ति को झोला के साथ बगीचे की ओर जाते देखा। हालांकि वह पुलिस को देख झोला फेंक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। फेके गए झोले से 750 एमएल के आठ शीशियों में बंद छह लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। महाल चौकीदार की मदद से उस व्यक्ति को चिह्नित कर लिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।