Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPolice Arrests Youth with Illegal Weapon in Lakhisarai

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 19 Jan 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कबैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पचना रोड के रास्ते भाग रहे बाईक चालक को आदर्श नगर कॉलोनी के पास से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के नया बाजार दालपट्टी निवासी मुकेश साव का पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। कबैया थाना अध्यक्ष राजवर्धन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसआई खुशबू यादव, एसआई अनामिका कुमारी व सुबोध चौधरी को मौके पर भेजा गया। टीम ने संदेह होने पर कई बाईक चालकों की जांच किया उसी दौरान पचना रोड के पास से युवक पुलिस को देखकर आर्दश नगर की ओर भागने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर आदर्श नगर मोड़ के पास गौतम राज को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर में पिस्तौल खोसे हुए था। युवक अपराध की योजना से रात में घूम रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया। पुलिस ने हथियार के साथ-साथ बाइक को भी जब्त कर लिया है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही पचना रोड में हुई विवाद टेनी कुमार के द्वारा हवाई फाईरिंग किया गया था। जिसके बाद कारतुस व खोखा बरामद हुआ था। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह अवैध हथियार कहां से प्राप्त करता है और उसका नेटवर्क कितना बड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें