होली एवं रमजान को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
होली एवं रमजान को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

कजरा, ए.सं.। आगामी त्योहार होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय पुलिस,जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। अफवाहों से बचें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना को दें। उन्होंने बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों को पर्व के दौरान शांति बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग देने का अनुरोध किया। थानाध्यक्ष ने तेज आवाज में डीजे एवं अश्लील गाना बजाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर घोसैठ पंचायत के मुखिया आलोक कुमार, बरियारपुर सरपंच मदन मंडल, सरपंच मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।