दो सौ मीटर परिधि में नहीं होंगे पार्टी कार्यालय
चानन ब्लॉक स्थित सभा कक्ष में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार के अगुवाई में मतदान कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में मतदान केन्द्र पर एएमएफ एवं रूट चार्ट के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं...
चानन ब्लॉक स्थित सभा कक्ष में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार के अगुवाई में मतदान कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में मतदान केन्द्र पर एएमएफ एवं रूट चार्ट के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि मतदान केन्द्रों की भौतिक सत्यापन के साथ ही 200 मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल के अभ्यर्थी का पार्टी कार्यालय नहीं होंगे। साथ ही मतदान केन्द्रवार रूट चार्ट मानचित्र के साथ तैयारी करनी है। सेक्टर पदाधिकारी टोले, मुहल्लों एवं गांवों में ऐसे मतदाताओं की पहचान करेगे, जिन्हें भय अथवा प्रलोभन से प्रभावित करने का प्रयास किए जाने की संभावना हो। सरकारी भवन, सरकारी गाड़ी का उपयोग नहीं किया जाएगा। बिना अनुमति कहीं भी चुनावी सभा नहीं किया जा सकता है। सभी सेक्टर पदाधिकारी अनिवार्य रूप से रूट चार्ट तैयार करें, ताकि मतदान के दिन बाहर से आए पदाधिकारी व कर्मियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।