जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध
मधेपुरा के पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को जाप के जिला इकाई ने सीएम नीतीश कुमार का शव यात्रा निकालकर...
लखीसराय। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
मधेपुरा के पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को जाप के जिला इकाई ने सीएम नीतीश कुमार का शव यात्रा निकालकर विरोध जताया। पार्टी के जिलाध्यक्ष भाई अनिल यादव के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शव यात्रा में शामिल होकर अपना विरोध प्रदर्शित किया। शव यात्रा नया बाजार कबैया रोड स्थित जोड़ा शिव मंदिर से किऊल नदी तक निकाली गई। नदी में कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का दाह संस्कार कार्यक्रम भी संपन्न कराया। भाई अनिल ने बताया कि जिस तरीके से पप्पू यादव यादव को बिहार सरकार के इशारे पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वो बेहद ही निंदनीय है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाये कम है। गरीबों के एकमात्र मददगार हमदर्द पप्पू यादव जिनकी उम्मीद थे। उनकी गिरफ्तारी से लाखों गरीबों के उम्मीद को तोड़ा गया है। जिससे बिहार के आम जनमानस में काफी रोष है। सरकार अविलंब उनको रिहा करे अन्यथा बिहार की जनमानस सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होगी। उस दरम्यान कोई अप्रिय घटना होने पर इसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी। जिला सचिव धर्मेंद्र यादव व वरिष्ठ नेता विवेक यादव ने कहा कि यह कंप्लीट रूप से तानाशाह की सरकार है। जो गरीबों के हमदर्द को देखना नहीं चाहती है। लेकिन जनता समझ चुकी है, कि पप्पू यादव के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। अगर उनकी बेशर्त रिहाई नहीं होती है तो हम लोग आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करके सरकार को बेनकाब करने का काम करेंग। मौके पर प्रदेश सचिव रंजय सिंह, जिला सचिव संजय यादव, राजेश यादव लहरीया, छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल रूद्र, मन्नू यादव, जितेंद्र यादव, डीपी यादव, अमित मंडल, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, गोलू कुमार, पिपरिया प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश राय एवं द्विवेदी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।