आरटीई के तहत पहली कक्षा में ज्ञानदीप पोर्टल पर 25 तक आवेदन
आरटीई के तहत पहली कक्षा में ज्ञानदीप पोर्टल पर 25 तक आवेदन
चानन, निज संवाददाता। आरटीई के तहत पहली कक्षा में नामांकन को ज्ञानदीप पार्टल पर 25 तक आवेदन करने का मौका प्रखंड के निबंधित स्कूलों में है। पहली कक्षा में ज्ञानदीप पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवदेन किया जाना है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों में अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के छात्रों का आवेदन किया जाना है। बीईओ ने अभिभावकों से ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन आवदेन कराने की अपील की है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अप्रैल 2025 तक बच्चे छह वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए। यानि, बच्चे का जन्म 02 अप्रैल 2017 से एक अप्रैल 2019 बीच हो। अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समूह के बच्चे जिनके माता-पिता जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये तक हो वैसे लोग लाभ ले सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जायेगा। दिव्यांग बच्चों के लिए 05 फीसदी सीट आरक्षित रहेगी। बीईओ मो. एजाज आलम बीआरसी गिरीश कुमार मोदी आदि ने कहा कि विभागीय अधिकारी द्वारा सभी प्रस्वीकृत प्राप्त निजी स्कूल संचालन व प्राचार्यो समेत सभी को इस संदर्भ में आवयक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।