Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsOne killed one serious in bike and tempo collision

बाइक व टेंपो की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर

बड़हिया | संवाददाता थानाक्षेत्र के एनएच 80 तहदिया स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप शनिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 7 Feb 2021 03:29 AM
share Share
Follow Us on

बड़हिया | संवाददाता

थानाक्षेत्र के एनएच 80 तहदिया स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप शनिवार की शाम एक बाइक और टेंपो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो पर सवार रहा एक युवक सड़क पर गिरकर तो वहीं बाइक सवार युवक का एक हाथ शरीर से अलग होकर टेंपो के साथ घटना स्थल से काफी दूर जा गिरा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बड़हिया पुलिस द्वारा दोनों जख्मीयों को इलाज हेतु जिला स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया।

मृतक युवक की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल निवासी अनिकेत कुमार के रूप में हुई है वहीं मृतका देर पिपरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जख्मी हालत में दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इनमें से चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें