Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsOne-Day Training and Demonstration of Traditional Game Lagori Held at Local Polytechnic

पौराणिक खेल लगोरी का एक दिवसीय प्रशिक्षण व प्रदर्शन

पौराणिक खेल लगोरी का एक दिवसीय प्रशिक्षण व प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 3 May 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
पौराणिक खेल लगोरी का एक दिवसीय प्रशिक्षण व प्रदर्शन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान शुक्रवार को देश का पौराणिक खेल लगोरी का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया। लगोरी संघ जिलाध्यक्ष श्रीनाथ अमिताभ ने विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अमिताभ कहा कि ने पौराणिक पारंपरिक ग्रामीण खेल को विश्व-स्तर पर पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम में भाग ले रहे छात्र-छात्रा आगे बढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करें। ताकि हमारी धरोहर लगोरी का सम्मान और प्रतिष्ठा बनी रहे। हमारे आने वाली पीढ़ी इस अनुपम खेल को जीवित रख सके। इस अवसर पर इस खेल प्रदर्शन का संचालन राष्ट्रीय लगोरी खेल के खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक श्याम कुमार ने किया।

यह खेल अद्भुत है और हम सभी छात्र एवं छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। प्राचार्य डॉ आरके रंजन योगाचार्य ज्वाला के साथ निर्णय लिया कि 10-11 मई को आयोजित जिला स्तरीय रेफरी प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के किसी एक शिक्षक को ट्रेनिंग हेतु भेजा जाएगा। ताकि इस खेल की बारीकियों को संस्थान के छात्र-छात्राओं के बीच बखूबी समझाया जाए एवं खेल को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम का समापन लगोरी खेल स्पर्धा के प्रदर्शनमय प्रतियोगिता से हुआ। खेल के आयोजन में शिक्षक डॉ पंकज कुमार बैठा, डॉ राकेश रंजन, सूरज कुमार यांत्रिकी, मिथिलेश कुमार, रितेश कुमार, रितु कुमारी एवं अन्य शिक्षक ने हौसला बढ़ाया। खेल के संचालन में सूरज कुमार प्रयोगशाला सहायक बढ़-चढ़कर योगदान किया। उन्होंने खेल के लिए सभी छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया। खिलाड़ी के रूप में धोनी कुमार, रौनक कुमार, मोहित कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, अनुराग राज, मनीष कुमार, अभिजीत आनंद, प्रिंस 2, सुधांशु कुमार, सुमित कुमार, रुपेश कुमार, शिवम कुमार, राकेश कुमार, साहिल सिंह, अंकित कुमार, परदेशी कुमार, एवं अमन राज का प्रदर्शन बेहतर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें