Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsOne-Day Protest by All India Human Rights Thought Forum in Badhiya

13 सूत्री मांगों के साथ विचार मंच पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

13 सूत्री मांगों के साथ विचार मंच पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 18 Jan 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on

बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच पार्टी के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसका नेतृत्व पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने किया। इससे पूर्व विचार मंच पार्टी के बैनर तले पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। नगर के गुलाबी चौक से शुरू हुआ यह पैदल मार्च बड़हिया बाजार स्थित श्री कृष्ण चौक, लोहिया चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा। जहां 13 सूत्री मांगों के साथ धरना दिया गया। जिनके मांगो में मुख्य रूप से बाढ़ आपदा मद के लाभार्थियों को अविलंब भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लोगों को सुविधा से जोड़ने, पेंशन के मानदेय में वृद्धि पर विचार करने, बड़हिया बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने आदि की बातें शामिल रही। धरना के दौरान जहां पार्टी के नेताओं द्वारा जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को अमली जामा पहनाने और निष्कर्ष तक ले जाने की रणनीतियों पर विचार व्यक्त किये गए। तो वहीं प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा पदाधिकारीयों के मौजूद नहीं रहने को लेकर रोष भी व्यक्त किये गए। ज्ञात हो कि जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ निर्धारित बैठक में शामिल होने की अनिवार्यता के बीच बीडीओ एवं सीओ कार्यालय में अनुपस्थित थे। जिस स्थिति में बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल और जिलाधिकारी को सौंपे जाने वाले 13 सूत्री मांगों के ज्ञापन को कार्यालय कर्मी को सौंपा गया। पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्णमुरारी कुमार ने कहा कि यह तीसरी बार है कि पार्टी द्वारा आहूत कार्यक्रम से कतिपय कारणों से प्रखंड के पदाधिकारी गायब रहे हैं। जबकि कार्यक्रम की सूचना पहले से दी गई होती है। इस भीषण ठंड में भी पंचायत के जरूरतमंद लोग अलाव और कंबल जैसी जरूरतों से वंचित हैं। इस दिशा में पदाधिकारीयों को आगे आना चाहिए। जल्द ही पार्टी की ओर से कुछेक लोगों द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर जरूरी मांगो को रखा जाएगा। मौके पर कुमुद रंजन चौबे, रिंटू कुमार, कृष्ण कुमार, अभिमन्यु सिंह, सुरेश पासवान, हरिमोहन कुमार, सरिता देवी समेत अन्य लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें