Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsNon-Communicable Disease Eradication Campaign in Bihar Health Workers Meeting to Achieve Goals

गैर संचारी रोग अभियान सफलता पर प्रारूप तैयार

गैर संचारी रोग अभियान सफलता पर प्रारूप तैयार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 22 Feb 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
गैर संचारी रोग अभियान  सफलता पर प्रारूप तैयार

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को डीपीएम सुधांशु नारायण लाल के अध्यक्षता में राज्य सरकार निर्देश के आलोक में 20 फरवरी से 31 मार्च तक जारी गैर संचारी रोग उन्मूलन अभियान की सफलता एवं रोड मैपिंग के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई। जिसमें तय अवधि में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। डीपीएम ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 30 वर्ष व उससे अधिक आयु के सभी लोगों का आंकड़ा सीबीएसी फॉर्म के माध्यम से संकलित कर एनसीडी के वेबसाइट पर अपलोड करते हुए उनका वजन, बीपी एवं मधुमेह की जांच करते हुए रिपोर्ट को एनसीडी के वेबसाईट पर अपलोड करते हुए उनका इलाज करना है। न्यूनतम प्रतिदिन 15 लोगों का प्रत्येक दिन सीबीएसी फॉर्म भरवाते हुए उनका स्क्रीनिंग करवाना है। जो मरीज ओपीडी में आते हैं। इनका भी स्क्रीनिंग करवाते हुए पोर्टल पर अपलोड करवाना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक दिन जिले भर में 8545 मरीज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रखंड के सभी टीम को निर्देशित किया गया है। 2025 के अंत तक राज्य को यक्ष्मा मुक्त करना है। अभियान के तहत पिछले पांच वर्ष में टीबी से संक्रमित सभी लोगों के परिजन, मधुमेह, एचआईवी संक्रमित एवं 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीबी जांच एवं संक्रमण का इलाज किया जाना है। जिसमें औषतन प्रत्येक पंचायत से 1929 लोगों का मैपिंग एवं जांच करवाया जाना है। डीपीएम ने बताया कि इसके अलावा गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच को गुणवत्ता पूर्ण करने निर्देश दिया गया। मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़्ता प्रदान करने के लिए जिले भर के सभी स्वास्थ्य संस्थानो को निर्देश जारी किया गया है। जिसमें प्रसव पूर्व जांच को गुणवत्ता पूर्ण करने एवं जो महिला उच्च जोखिम श्रेणी की हैं। जो खून की कमी, मधुमेह, बीपी एवं अन्य रोग से पीड़ित है। उनका उपचार एवं लगातार फॉलोअप किया जाना है। सूर्यगढ़ा, हलसी एवं रामगढ़चौक की उपलब्धि पांच प्रतिशत से कम है। सभी आशा को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह पूर्व जिनका प्रसव करवाया जाना है। उसकी सूची स्वास्थ्य संस्थान को उपलब्ध करवाना है। ताकि उन्हें गुणवत्ता पूर्ण सेवा एवं उनका भुगतान किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें