ग्राम देवी मां काली के निशा पूजन में उमड़े श्रद्धालु
ग्राम देवी मां काली के निशा पूजन में उमड़े श्रद्धालु
बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के बड़ी पोखर तथा नवोदय विद्यालय को मुख्य एमएच 80 से जोड़ने वाले मार्ग में स्थित ग्राम देवी मां काली के मंदिर में गुरुवार की रात निशा पूजा के तहत वृहत अनुष्ठान आयोजित किए गए। जिसमें ग्राम वासियों की महती भूमिका रही। ब्राम्हण रमेश झा उर्फ रामु झा के नेतृत्व में सपत्नीक यजमान नीरज कुमार और मिन्नी देवी का सर्वप्रथम पंचोपचार कराया गया। जिसके बाद बारी बारी से ग्राम देवी मां काली और नगर के संस्थापक जयजय ठाकुर व पृथु ठाकुर समेत अन्य देवियों और योगिनियों का आवाहन पूजन किया गया। देर रात तक चले इस निशा पूजा के आखिर में कन्या पूजन किया गया। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस विशेष अनुष्ठान के निमित्त नगर वासियों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की गई। ज्ञात हो कि नगर वासियों की ग्राम देवी कही जाने वाली इस पिंडी रूप में विराजित मां काली की स्थापना बड़हिया को बसाने वाले दो सहोदर भाई जयजय ठाकुर और पृथु ठाकुर के हाथों ही किया गया था। हर संभव उपलब्ध तथ्य और वर्णन के आधार पर मान्यता है कि बड़हिया की स्थापना पालवंश के शासनकाल में 12वीं सदी में की गई थी। तभी से बड़हिया वासी मां काली को ग्राम देवी के रूप में आस्था और विश्वास के साथ पूजते आ रहे हैं। हाल के वर्षों में इस मंदिर को आधुनिक आकार दिए जाने का काम ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। हर शुभ अवसरों पर नगर वासियों द्वारा पूजित और निमंत्रित होने वाली ग्राम देवी के प्रति मान्यता है कि यह नेक नियति से मांगी गई हर कामनाओं को त्वरित पूरा करती है। यही कारण है कि दिन प्रतिदिन स्थानीय व अन्य जिला से भी इस मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में भारी इजाफा हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।