Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsNew year celebrated city dwellers

वर्ष 2018 की विदाई व 2019 के स्वागत में सोमवार की रात शहर में जश्न का माहौल रहा

वर्ष 2018 की विदाई व 2019 के स्वागत में सोमवार की रात शहर में जश्न का माहौल रहा। नव वर्ष के स्वागत में सोमवार की रात लोगों की नजर घड़ी की सुई पर अटकी रही। रात के बारह बजते ही लोगो ने सड़कों पर निकल कर...

हिन्दुस्तान टीम लखीसरायMon, 31 Dec 2018 11:44 PM
share Share
Follow Us on

वर्ष 2018 की विदाई व 2019 के स्वागत में सोमवार की रात शहर में जश्न का माहौल रहा। नव वर्ष के स्वागत में सोमवार की रात लोगों की नजर घड़ी की सुई पर अटकी रही। रात के बारह बजते ही लोगो ने सड़कों पर निकल कर पटाखे छोड़ने लगे और हैप्पी न्यू ईयर के शोर से नए साल का स्वागत किया। पटाखों की शोर से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। रात में ही लोगो ने मोबाइल व वाट्सप से अपने सगे संबंधियों, दोस्तो एवं परिजनो को नया साल की बधाई दिया। रात में युवाओ की टोली सड़कों पर निकल कर जमकर धमाल मचाया। नये वर्ष के स्वागत में सारा शहर जुटा रहा। सोमवार की सुबह से ही पुराने साल के गुजरने एवं नये साल के प्रवेश पर जश्न मनाने की तैयारी में लगे रहे। डीजे पर संगीत के शोर एवं रंग बिरंगे रोशनियों के बीच लोगों के द्वारा नये वर्ष का जश्न मनाया गया। नया वर्ष मंगलमय एवं उल्लासमय हो इसके लिए मंगलवार को होने वाले नये वर्ष पर भक्ति एवं मस्ती का समागम एक साथ होगा। नए वर्ष के मंगलमय होने के कामना के साथ सुबह में लोग जहां मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे। वहीं इसके बाद लोग नये वर्ष के उल्लास में सड़कों पर मस्ती करते नजर आयेंगे। पूजा अर्चना के लिए शहर के विभिन्न मंदिरों में लोगो की भीड़ लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें