स्वास्थ्य कर्मियों को व्यवहारिक व कार्य क्षेत्र सजगता का पढ़ाया जाएगा पाठ
स्वास्थ्य कर्मियों को व्यवहारिक व कार्य क्षेत्र सजगता का पढ़ाया जाएगा पाठ
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चिकित्सक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी को इलाज के लिए आने वाले मरीज के प्रति व्यवहार, कार्य के प्रति सजगता, प्रोत्साहन के नाम एवं अन्य माध्यम से मरीज का आर्थिक शोषण सहित विभिन्न कर्तव्य बोध का स्मरण दिलाने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन नई पहल आरंभ करने का निर्णय लिया है। नई पहल के तहत प्रबंधन सदर अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आने वाली एएनएम, जीएनएम एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के सहयोग से सप्ताह के सभी कार्य दिवस सोमवार से शनिवार तक विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। विशेष पहल की जानकारी देते हुए डीएस डॉ राकेश कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि सप्ताह के 6 कार्य दिवस में अलग-अलग विषय पर 10 से 20 छोटे-छोटे स्लोगन संबंधित बोर्ड बनाकर प्रशिक्षु एएनएम, जीएनएम एवं पैरामेडिकल छात्रा-छात्राओं के सहयोग से सदर अस्पताल के सभी वार्ड का भ्रमन कराया जाएगा। जिसमें सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज व उनके परिजन के साथ उचित व्यवहार, दवा काउंटर पर चिकित्सक के परामर्शनुसार दवा की उपलब्धता, बख्शीश या अन्य माध्यम से मरीज का आर्थिक शोषण बंद करने, बायो मेडिकल मैनेजमेंट, वार्ड के सहित संबंधित कार्य स्थल की स्वयं निगरानी व साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करना एवं बिजली पानी बचाव को लेकर जागरूकता चलाया जाएगा। डीएस ने बताया कि सोमवार को मरीज व परिजन के प्रति व्यवहार से संबंधित स्लोगन, मंगलवार को दवा की उपलब्धता, बुधवार को बख्शीश व अन्य माध्यम से आर्थिक शोषण, गुरुवार को बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेंट, शुक्रवार को वार्ड व कार्य स्थल की निगरानी व सफाई से संबंधित एवं अंतिम दिन शनिवार को बिजली व पानी बचाव से संबंधित स्लोगन के साथ प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं सदर अस्पताल के सभी वार्ड में भ्रमण इन विषय के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट करेंगे। नियमित जागरूकता के माध्यम से सदर अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के व्यवहार, कार्य सहित अन्य विसंगति को दूर करना है। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी की जा रही है। संभवत दिसंबर के प्रथम सप्ताह से अभियान को अमली जामा पहनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।