एनडीए ने 10, तो महागठबंधन ने किए तीन कार्यक्रम
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान लखीसराय में पूर्व में ही संपन्न हो चुका है। मतदान संपन्न होने के बाद एक ओर जहां दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी समर्थक व आमलोग गुणा-भाग कर रहे...
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान लखीसराय में पूर्व में ही संपन्न हो चुका है। मतदान संपन्न होने के बाद एक ओर जहां दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी समर्थक व आमलोग गुणा-भाग कर रहे हैं। वहीं मतगणना का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसबार के चुनाव में शीर्ष दलों के प्रत्याशियों ने जमकर शक्ति-प्रदर्शन किया। प्रचार प्रसार में एनडीए ने तमाम गठबंधन व दलों को पीछे छोड़ दिया।
इसबार के चुनाव में लखीसराय जिले में 15 से अधिक सभाएं व रोड शो हुए। पिपरिया व रामगढ़ को छोड़ दें तो बड़े नेताओं के हैलिकॉप्टर यहां सभी प्रखंडों में लैंड हुए। नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान पूरी ताकत झोंक दी। सर्वाधिक सभाएं व रोड शो एनडीए के हुए। वहीं दूसरे स्थान पर महागठबंधन रहा, जो एनडीए के मुकाबले आधे से भी कम अपना कार्यक्रम कर पाए। लोजपा से सूरजभान सिंह व प्रिंस राज की एक सभा हुई, तो प्लूरल्स की मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने लखीसराय शहर में रोड शो किया।
एनडीए ने खूब उड़ाए हैलिकॉप्टर
इसबार के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने खूब हैलिकॉप्टर उड़ाए। सूर्यगढ़ा के मेदनीचौकी में सीएम नीतीश कुमार की पहली सभा हुई। यह लखीसराय जिले में विधानसभा चुनाव की किसी बड़े नेता की पहली सभा थी। फिर यहीं मुकेश सहनी, कजरा में जीतनराम मांझी, अरमा में सम्राट चौधरी व नित्यानंद राय, हलसी में मांझी व मुकेश सहनी, मांझी व ललन सिंह की सभा हुई।
भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लखीसराय में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे। शहर के केआरके मैदान में इनकी सभा हुई। वहीं झारखंड के पूर्व सीएम सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने भी शहर में रोड शो किया। इसी बीच सम्राट चौधरी ने भी जमुई मोड़ होते हुए हलसी तक रोड शो किया। केआरके से बड़हिया तक गिरिराज सिंह का भी रोड शो हुआ।
महागठबंधन की मात्र तीन सभाएं
चुनावी शोरगुल में बड़े नेताओं की लखीसराय जिले में महागठबंधन की मात्र तीन सभाएं हुई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने चानन के मननपुर व लखीसराय के आरलाल कॉलेज में सभा की। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर, अखिलेश सिंह व अन्य ने बड़हिया में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सभा की। महागठबंधन के जवाब में एनडीए ने 10 से अधिक कार्यक्रम किए।
भाषणों से गायब हुए लोकल मुद्दे
इस बार के विधानसभा चुनाव में जहां शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी रहा। वहीं बड़े नेताओं के भाषण में स्थानीय मुद्दे पूरी तरह से गायब हो गए। यहां तक की सीएम नीतीश कुमार ने भी स्थानीय मुद्दों पर बहुत कुछ बोलने से परहेज किया। दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को इस बात की आशा थी कि शायद कोई बड़े नेता उनके क्षेत्र की मुद्दों पर बोलेंगे और चुनाव जीतने पर पूरा करने का वादा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। स्थानीय मुद्दों पर बहुत अधिक बातें नहीं होने से भी इसबार मतदाताओं के बीच अपने प्रत्याशी को चयन करने को लेकर संशय की स्थिति बनी रही। चुनाव के दौरान मतदाता लगातार इस बात को दोहराते दिखे कि स्थानीय मुद्दों पर बात करने वाली पार्टियों को इसबार मौका दिया जाएगा, लेकिन चुनावी शोरगुल में ये बातें दब गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।