दो सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास
नगर सभापति ने किया दो सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7 और 16 में बहुप्रतीक्षित नाला एवं सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास रविवार को नगर परिषद सभापति डेजी कुमारी द्वारा नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। वार्ड संख्या 7 में ललन बाबू के घर से भाया रामचंद्र सिंह घर होते हुए, बाल्मीकि सिंह व सुरेश सिंह के घर तक नाला और सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य के लिए 23,64,763 रुपये की प्राक्कलित राशि स्वीकृत की गई है। वहीं वार्ड संख्या 16 के एमडी लेन में कृष्णमोहन सिंह के घर से धनंजय सिंह के घर तक नाला और सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा, जिसकी प्राक्कलित राशि 23,61,373 रुपये है।
नगर विकास एवं आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत इन निर्माण कार्यों को लेकर स्थानीय निवासियों में लंबे समय से इंतजार था। इस अवसर पर सभापति डेजी कुमारी ने कहा कि नगर परिषद सभी वार्डों में गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निर्माण कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास जारी है। इस दौरान जदयू नेता सह समाजसेवी सुजीत कुमार, वार्ड पार्षद अमित शंकर, पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राहुल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।