Mysterious Discovery Body Found Inside Abandoned Truck Near NH 80 in Suryagada चोरी के ट्रक में मिला युवक का शव, चालक के होने की संभावना, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMysterious Discovery Body Found Inside Abandoned Truck Near NH 80 in Suryagada

चोरी के ट्रक में मिला युवक का शव, चालक के होने की संभावना

चोरी के ट्रक में मिला युवक का शव, चालक के होने की संभावना

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 2 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
चोरी के ट्रक में मिला युवक का शव, चालक के होने की संभावना

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। इस थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर गढ़ी रामपुर के बीच रहे के पेट्रोल पंप के समीप खड़ी ट्रक के भीतर एक युवक का शव मिला है। यह ट्रक करीब एक माह से खड़ी थी और इसके भीतर ही शव था। शव से बदबू आने के कारण लोगों को आशंका हुई और किसी ने सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम को सूचना दी। थानाध्यक्ष ने 112 नंबर की गाड़ी को सूचित किया और गश्ती दल को भी भेजा। पुलिस की सहायता से गेट को खोला गया और उसके भीतर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। शव की जांच के लिए एसएफएल की टीम वहां पहुंच गई है। जांच किया जा रहा है। थानाध्यक्ष के अनुसार शव मिला है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। युवक की हत्या की गई है या सामान्य मौत है, इसका पता नहीं चला है।

ट्रक के चालक का शव होने का अनुमान

जानकारी के अनुसार गत 22 फरवरी को ही ट्रक के चालक समेत यह ट्रक गायब हुई थी। यह उड़ीसा से देवघर तक चलती थी। एक कंपनी की ट्रक थी और उसमें सामान देवघर लाया जाता था। 22 फरवरी 2025 को वह कोडरमा जिले के हीरोडीह पत्रालय के जयनगर थाना के रेमनडीह गांव के लिए निकला था। रेमनडीह चालक का घर पड़ता था। उसके बच्चे बीमार थे और इनको देखकर वह ट्रक पर शाम में चला आया था। इसके बाद उसके घरवालों से बात नहीं हुई। कोडरमा जिले के रेमनडीह थाना कंपनी ने ट्रक की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

लोग यहां होली के करीब इस ट्रक के गढ़ी के पास एनएच 80 पर खड़ी रहने की बात कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने कोडरमा में एक ट्रक की चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने की बात कही हैं। प्राथमिकी आने के बाद कुछ विशेष कहने की बात कही हैं। संभव हो कि कोडरमा पुलिस को जानकारी हो तो यहां आ जाए। इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वहीं जानकारी के अनुसार पत्नी ने एसपी और थानाध्यक्ष से गुहार लगाई थी। कंपनी के आदमी ने ट्रक चोरी को लेकर प्राथमिकी कराई थी। सिर्फ चालक के ही ट्रक में रहने का अनुमान है। वर्षों से वह कंपनी की ट्रक चला रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।