Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायMunger University Revises Practical Exam Schedule for Lakshisarai Students

लखीसराय : महाविद्यालय ने परीक्षार्थी को प्रैक्टिकल परीक्षा में दी राहत

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सत्र 2022-25 के लखीसराय जिला के छात्र-छात्राओं

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 19 Nov 2024 10:27 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सत्र 2022-25 के लखीसराय जिला के छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जिले में आने वाले सभी महाविद्यालय प्रबंधन ने आपसी सामंजस्य के अभाव में जारी प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल में संशोधित करते हुए परीक्षार्थियों को राहत देने का ऐलान किया है। परीक्षार्थियों के परेशानी से संबंधित खबर को एक मात्र हिन्दुस्तान अखबार ने मंगलवार के अंक में एक ही दिन दो कॉलेज में दिया जाएगा परीक्षा के शेड्यूल शीर्षक नाम से खबर को प्रकाशित किया इसके बाद कॉलेज प्रशासन हड़कत में आई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में संज्ञान लेते हुए मुंगेर यूनिवर्सिटी ने लखीसराय जिले के सभी महाविद्यालय प्रबंधन से छात्रों के हित में आपसी तालमेल बिठाकर प्रैक्टिकल परीक्षा लेने का निर्देश दिया।

ज्ञात हो बीए पार्ट टू के सभी ऑनर्स सहित विषय का परीक्षा लगभग एक माह पूर्व विभिन्न कॉलेज में लिया गया था। जिसका प्रैक्टिकल परीक्षा यूनिवर्सिटी से स्थानीय महाविद्यालय को 18 से 30 नवंबर तक लेने का निर्देश प्राप्त हुआ था। स्थानीय महाविद्यालय ने प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया था। जो परीक्षार्थी के लिए परेशानी का सबब बन गया था। दरअसल एक ही विद्यार्थी का एक ही दिन दो विषय का अलग-अलग कॉलेज में परीक्षा से संबंधित शेड्यूल जारी किया गया था। जिले के सभी महाविद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया कि विद्यार्थियों को होम कॉलेज में प्रैक्टिकल के दिन अन्य कॉलेज में आयोजित परीक्षा को प्राथमिकता देना है। होम कॉलेज में सुविधा अनुसार उनके प्रैक्टिकल परीक्षा ले लिया जाएगा ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें