Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायMunger University Practical Exams Begin Amid Coordination Issues in Colleges

लखीसराय : एक ही दिन दो कॉलेजों में दिया परीक्षा का शेड्यूल, छात्र-छात्रा परेशान

लखीसराय में मुंगेर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत प्रैक्टिकल परीक्षा की शुरुआत हुई है। कॉलेजों के बीच तालमेल की कमी के कारण छात्रों को एक ही दिन में विभिन्न कॉलेजों में प्रैक्टिकल देने में कठिनाई का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 18 Nov 2024 08:53 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सत्र 2022-25 के विभिन्न विषय के ऑनर्स व सब्सिडियरी पेपर का आज यानी मंगलवार से प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हो रहा है। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत स्थानीय लखिसराय जिले में आने वाले पांच महाविद्यालय के आपसी तालमेल में अभाव के कारण परीक्षार्थियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। यूनिवर्सिटी ने पत्र जारी कर सभी महाविद्यालय को अपनी सुविधा अनुसार 18 से 30 नवंबर तक प्रैक्टिकल का शेड्यूल जारी कर एग्जाम लेने का निर्देश दो दिन पहले दिया था। पहले दिन 18 नवंबर सोमवार को किसी भी महाविद्यालय में प्रैक्टिकल का एग्जाम नहीं हुआ। हालांकि सभी महाविद्यालय ने प्रैक्टिकल को लेकर अपना-अपना शेड्यूल जारी कर दिया जो परीक्षार्थी के लिए परेशानी का सबक बन गया है। दरअसल जिले के सभी कॉलेज में अलग-अलग ऑनर्स व सब्सिडियरी का एग्जाम लेने का निर्णय लिया गया है। जारी शेड्यूल में एक ही दिन में विद्यार्थी को दो विषय का दो अलग-अलग कॉलेज में प्रैक्टिकल से संबंधित शेड्यूल मिला है। दोनों कॉलेज की न्यूनतम दूरी एक दूसरे से 14 से 15 किलोमीटर है। ऐसे में विद्यार्थी को एक दिन में अलग-अलग कॉलेज में प्रैक्टिकल के लिए आवागमन परेशानी का सबब बन गया है।

आरलाल कॉलेज के बॉटनी ऑनर्स के छात्र व छात्राओं ने बताया कि उनका सब्सिडरी पेपर केमिस्ट्री एवं जूलॉजी का एक ही दिन 20 नवंबर को एग्जाम होना है। जूलॉजी का एग्जाम अभयपुर स्थिति घोसैठ कॉलेज में जबकि केमिस्ट्री का एग्जाम होम कॉलेज आरलाल में होना है। कुछ इसी तरह का ही मामला बड़हिया महिला कॉलेज के होम साइंस की परीक्षार्थियों का है। परीक्षार्थियों की मानें तो उनका भी एक ही दिन होम साइंस का महिला कॉलेज में व सब्सिडरी पेपर साइकोलॉजी का प्रैक्टिकल एग्जाम जिला मुख्यालय स्थित केएसएस कॉलेज में दिया गया है। हालांकि महिला कॉलेज के प्रिंसिपल सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अपने कॉलेज में होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम को सुविधा अनुसार अन्य कॉलेज में प्रैक्टिकल एग्जाम देने के बाद देने की सुविधा से संबंधित नोटिस जारी कर दी है। हालांकि अन्य महाविद्यालय द्वारा इसको लेकर कोई नोटिस नहीं जारी की गई। जो विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बनी है। इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मनीष कुमार यदुवंशी ने बताया कि महाविद्यालय के आपसी तालमेल के कारण छात्रों की हो रहे परेशानी का मामला यूनिवर्सिटी प्रशासन से उठाएंगे। किसी विद्यार्थी की परीक्षा छूटी, तो इसके लिए विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें