मोटरेबुल हुआ पचना पतनेर रोड, लोगों को मिली राहत
पचना पतनेर रोड की मरम्मती को लेकर आंदोलन किए जाने के बाद प्रशासन के द्वारा तत्का उसे मोटरेबुल कर दिया गया है। सांसद, प्रभारी मंत्री एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद पथ निर्माण...
पचना पतनेर रोड की मरम्मती को लेकर आंदोलन किए जाने के बाद प्रशासन के द्वारा तत्का उसे मोटरेबुल कर दिया गया है। सांसद, प्रभारी मंत्री एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद पथ निर्माण विभाग के द्वारा रोड के भी गड्ढ़े को भरकर तत्का परिचालन के उपर्युक्त बनाया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा राजीनीतिक दलों के साथ ही आम लोगों द्वारा सड़क मरम्मती की मांग किए जाने के बाद संज्ञान लिया गया था। पथ निर्माण विभाग के द्वारा सड़क के निर्माण को लेकर टेंडर की प्र्त्रिरया पूरी की जा रही है। ऐसे में बरसात के दिनों में लोगों को होने वाले कठिनाई को देखते हुए मोटरेबुल किया गया है। पचना रोड से पतनेर होकर गुजरने वाली सड़क 11.04 किलोमीटर लंबी है जिसकों मोटरेबुल किया गया है। सड़क के मोटरेबुल होने से एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को लखीसराय आने जाने में सुविधा होगी। ऐसे पचना रोड के बनने से शेखपुरा जिला की दूरी लगभग 10 किलोमीटर कम हो जाएगी औस शेखपुरा जाने के लिए लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। ऐसे संभावना जताई जा रही है कि बरसात के बाद सड़क निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।