Minor Arrested for Viral Video Showing Illegal Weapon in Jharkhand सोशल मीडिया पर हथियार लहराता वीडियो वायरल, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMinor Arrested for Viral Video Showing Illegal Weapon in Jharkhand

सोशल मीडिया पर हथियार लहराता वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर हथियार लहराता वीडियो वायरल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 17 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर हथियार लहराता वीडियो वायरल

रामगढ़ चौक, ए.प्र.। तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में सोशल साइट पर अवैध हथियार लहराते वीडियो वायरल करने वाले एक नाबालिग युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। सोशल साइट पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक नाबलिग युवक देशी कट्टा लहरा रहा और कुछ देर बाद उसी से फायरिंग भी कर रहा है। सोशल साइट पर वायरल वीडियो हाल के दिनों का बतलाया जा रहा है। पुलिस ने सोशल साइट पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार रात्रि को कार्रवाई की। इस संबंध में तेतरहाट थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि वायरल वीडियो में एक युवक देशी युवक कट्टा लहराते और फायरिंग करते दिख रहा था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर ली। गिरफ्तार नाबालिग युवक महिसोना निवासी है, जो मूलतः मुंगेर का रहने वाला है, लेकिन अपने ननिहाल महिसोना में ही स्थायी रूप से रह रहा था। सोशल मीडिया पर लगातार उसके कई वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें वह अवैध हथियार के साथ खुलेआम दिखाई दे रहा था। इस मामले में थानाध्यक्ष ने त्वरित संज्ञान लेते हुए थाने में पदस्थापित एसआई रमेश कुमार पासवान और पुलिस पदाधिकारी गुंजन तोमर के नेतृत्व में टीम गठित कर महिसोना गांव में छापेमारी कराई। छापेमारी के दौरान युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। चूंकि वह नाबालिग है, इसलिए उसे मुंगेर के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार रखने और सोशल मीडिया पर भय फैलाने के प्रयास को लेकर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।