Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMigrant workers created ruckus in Sadar Hospital

सदर अस्पताल में प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

देश के विभिन्न प्रांतो से शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए सीधे सदर अस्पताल पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। कोरोना वार्ड में विशेष रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 15 May 2020 11:13 PM
share Share
Follow Us on

देश के विभिन्न प्रांतो से शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए सीधे सदर अस्पताल पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। कोरोना वार्ड में विशेष रूप से प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मी हस्तक्षेप के बाद प्रवासी मजदूर का गुस्सा शांत हुआ और बिना जांच कराए अस्पताल से अपने घर चले गए।

जिस समय प्रवासी मजदूर हंगामा कर रहे थे, उस समय अस्पताल में एक भी वरीय पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक कुमार अमित एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। महाराष्ट्र, मुुंबई, तमिलनाडू, दिल्ली, हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों प्रांता से निजी वाहन व सरकार वाहनों से आने प्रसासी मजदूरों का आरोप था कि कई दिनों के सफर के बाद सुबह छह बजे से 10 बजे तक अस्पताल पहुंचे है। मगर अस्पताल प्रबंधन ने हमलोगों को जांच के नाम पर पांच से सात घंटे से बैठा रखा है।

दिन के तीन बजने वाले हैं, मगर ना तो हमलोगों की जांच हुई ना ही जांच का निश्चित समय बताया जा रहा है। प्रवासी मजदूर के साथ काफी संख्या में महिलाएं एवं छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे। महिलाओं ने बताया हमलोग कई बार अस्पताल प्रबंधन से गुहार लगाया कि साहब हमारे साथ छोटे-छोटे बच्चें हैं, अगर जांच में देरी है तो हमारे बच्चें के लिए कुछ खाने पीने का व्यवस्था कर दो, मगर हमारी एक न सुनी गई। प्रवासी मजदूरों ने बताया कि हमलोग जहां रह रहे थे वहां स्वास्थ्य विभाग काफी अच्छा काम कर रहा था। हमलोग अपने ही घर में फंस गए। बिहार बार्डर में प्रवेश करने के बाद हमलोगों को कहीं भी किसी तरह का कोई मदद नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें