Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMid Day Meal Workers Union Meeting Demands Minimum Wage and Job Security

तीन व चार मार्च को रसोईया करेंगी विधानसभा का घेराव

तीन व चार मार्च को रसोईया करेंगी विधानसभा का घेराव

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 16 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
तीन व चार मार्च को रसोईया करेंगी विधानसभा का घेराव

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मिड डे मील वर्कर्स यूनियन रसोईया जिला कमेटी की आम बैठक रविवार को रंजीत कुमार अजीत की अध्यक्षता में एवं दिनकर कुमार के दिशा निर्देशन में अशोक सम्राट भवन में हुआ। जिसमें राज्य द्वारा आहूत तीन व चार मार्च को विधानसभा के घेराव पर विचार किया गया। केंद्रीय बजट में सरकार के महत्वपूर्ण कार्य करने वाली रसोईया को अनदेखी की गई। इसी काम को लेकर केरल सरकार 21 हजार प्रति महीना दे रही है। अन्य प्रदेश भी बिहार के अपेक्षा ज्यादा मानदेय देती है। इसलिए हमारी मांग है कि रसोईया को न्यूनतम मजदूरी की गारंटी की जाए। तत्काल मानदेय को 21000 रूपया प्रति माह किया जाए। साल में 10 महीने के बजाय12 महीने का मानदेय भुगतान की जाए। पीएम पोषण योजना में केंद्रीय कृत किचन को बंद कर, एनजीओ, ठेकेदारों को इस योजना से बाहर किया जाए। रसोईया को स्थायी किया जाए एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दी जाए। रसोईया को अतिरिक्त काम करवाने पर शक्ति से रोक लगाया जाए, जैसे परिसर में झाड़ू लगवाना, शौचालय साफ करवाना, रसोईया के साथ सम्मानजनक व्यवहार हो एवं कार्य के दौरान मृत रसोईया के परिवार को बहाली में प्राथमिकता मिले। मौके पर यूनियन के जिला सचिव राजकुमार सिंह ,अध्यक्ष मनोज साहू, बबीता देवी, संरक्षक रंजीत कुमार अजीत ,रामदुलारी देवी , सहनाज वेगम , आशिया, दिनकर, दिपक वर्मा, रामपाल मांझी, योगी यादव, श्री यादव, सुलैना देवी , रेखा देवी, रजिया देवी एवं सैकड़ो की संख्या में रसोईया भाई एवं बहन उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें