Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMid Day Meal Workers Union Conference in Lakhisarai Raises Concerns Over Government Neglect

रसोइया संघ का सम्मेलन, सरकार के खिलाफ हमला

रसोइया संघ का सम्मेलन, सरकार के खिलाफ हमला

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 5 May 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
रसोइया संघ का सम्मेलन, सरकार के खिलाफ  हमला

लखीसराय, एक प्रतिनिधि पंजाबी मोहल्ला स्थित महामाया रेस्ट हाउस में रविवार को मिड डे मील वर्कर्स यूनियन रसोइया जिला कमेटी की ओर से जिला सम्मेलन बबीता देवी की में किया गया। जबिक संचालन रंजीत कुमार अजीत और दिनकर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में सैकड़ों रसोइयों ने भाग लिया। सभी ने सरकार के उपेक्षात्मक रवैये के खिलाफ आवाज उठाई। रसोईया संघ के दीपक कुमार ने कहा कि अगर सरकार ने रसोइयों की मांगों को नजरअंदाज किया, तो आने वाले चुनाव में उसे जवाब मिलेगा। रसोईया को केन्द्र से असवासन मिलने के बाद भी काईठोस अस्वान नही हो पाया है।

जबिक कम मजदूरी में सौकडो बच्चों का खाना रसोईया बना रही है सथ ही स्कूल के सभी कार्यकरती है। जिला संरक्षक रंजीत कुमार अजीत ने कहा कि यह सम्मेलन एक पर्व की तरह मनाया जाएगा। महिला सम्मान की बात करने वाली सरकार को सच्चाई का आईना दिखाया जाएगा। केरल सरकार के तर्ज पर रसोईया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना होगा। सभी रसोईया को 21 हजार वेतन देना होगा। सभी रसोईया का बीमा करना होगा। रसोईया को अन्य कार्य कराना बंद करना होगा। सम्मेलन की तैयारी में बबीता देवी, दिनकर कुमार, श्री यादव, रामपाल मांझी, नीता देवी, आशिया खातून, शिवदानी सिंह बच्चन, रोशन कुमार, दीपक वर्मा, मनोज शाह, पूजा कुमारी, शाहबाज खातून, रूबी देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें