तिलक स्मृति पर्व की तैयारी को लेकर बैठक आज
तिलक स्मृति पर्व की तैयारी को लेकर बैठक आज
बड़हिया, ए.सं.। नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के सभागार में आज तिलक प्रेमियों की एक बैठक आयोजित है। दिन के 11 बजे से होने वाले इस बैठक में नालंदा, पटना, शेखपुरा, नवादा एवं लखीसराय जिले के चिन्हित तिलक प्रेमियों का जुटान होगा। इसकी जानकारी देते हुए पुस्तकालय समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह माधुर्य ने कहा कि भाग ले रहे लोगों में साहित्य विद, डॉक्टर, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि और युवा भाग लेंगे। बैठक के बीच संवाद के साथ ही आगामी नौ मार्च के लिए प्रस्तावित तिलक स्मृति पर्व को लेकर तैयारियों की रूप रेखा तैयार की जाएगी। ज्ञात हो कि बड़हिया के श्री जगदंबा नेशनल स्पोर्टिंग क्लब मैदान (बड़का फील्ड) में यह तिलक पर्व को आयोजित किया जाने वाला है। जिसमें देश भर से हजारों की संख्या में तिलक प्रेमियों के शामिल होने के कयास हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।