मकर संक्रांति को लेकर श्रृंगीऋषि धाम में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
मकर संक्रांति को लेकर श्रृंगीऋषि धाम में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
चानन, निज संवाददाता। मकर मंक्रांति को लेकर पहाड़ी गुफाओं में स्थित शृंगी ऋषि धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। इनमें बड़ी संख्या में दूसरे जिले के श्रद्धालु पूजा पाठ कर खिचड़ी का लुफ्त उठाये। सुबह से ही मंदिर में बोल बम की जयकार गूंजने लगा था। इस बार जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते कई नए इंतजाम किया गया था। मंदिर के नीचे अस्थायी पड़ाव बनाया गया था, जहां दर्जनों दुकान सजा हुआ था। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के पहल पर एसएसबी बन्नुबगीचा एवं नक्सल थाना के जवानों को तैनाती की गई है। सड़क से गर्भगृह तक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। युवा कमिटी एवं शेखपुरा की टोली द्वारा मंदिर के आस पास सुरक्षा व्यवस्था देखते ही बन रही थी। पार्किग की व्यवस्था बेहतर रहने से लोग आराम से पूजा में व्यस्त दिखे। शृंगी ऋषि धाम अपनी प्राकृतिक छटा के लिए भी प्रसिद्ध है, बल्कि इससे जुड़ी ऐतिहासिक कहानियां भी लोगों को यहां आने के लिए मजबूर करती है। यहीं पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ ने यज्ञ किया था और भगवान राम सहित चारो पुत्र के अवतरित होने के बाद यहां मुंडन भी कराया था। शृंगी ऋषि की पहाड़ियां, झरने और कुंड आकर्षण का केन्द्र हैं। मंदिर पहुंचने पर वहां पहाड़ का उपरी हिस्सा आगे की ओर झुका है, जो भयावह के साथ ही वहां की खुबसूरती को और बढ़ाता है। यहां आए श्रद्धालु मंदिर को अपने ड्रोन कैमरा व मोबाइल में कैद करने में व्यस्त रहते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।