Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायMasks descended from people 39 s faces increasing infection

लोगों के चेहरे से उतरे मास्क, बढ़ रहा संक्रमण

कोरोना का खतरा फिल्हाल थमा नहीं है, लेकिन लोग अभी से ही लापरवाही बरतने लगे हैं। चेहरे से मास्क उतर रहे हैं और कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के 53 नये...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 29 Aug 2020 04:02 AM
share Share

कोरोना का खतरा फिल्हाल थमा नहीं है, लेकिन लोग अभी से ही लापरवाही बरतने लगे हैं। चेहरे से मास्क उतर रहे हैं और कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के 53 नये मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के जारी सूची में हुई है। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के करीब यानी 1938 हो गया है। लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या से मुश्किलें भी लगातार बढ़ती ही जा रही है।

जारी सूची के अनुसार शुक्रवार को कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां से बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से शहर के कबैया थाना क्षेत्र के दलपट्टी और बड़हिया के गंगासराय का इलाका है। दलपट्टी में सात लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि गंगासराय में छह लोगों में संक्रमण पाया गया है। इनमें से कई ऐसे लोग हैं, जो एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। हालांकि विभागीय स्तर पर अब संक्रमित होने वाले ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में बड़हिया नगर क्षेत्र सहित लखीसराय शहरी एवं ग्रामीण, हलसी, पिपरिया, सूर्यगढ़ा और रामगढ़चौक के पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

सीओ की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव : जिले के एक अंचल के सीओ की दूसरी रिपोर्ट भी शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। उनकी पत्नी में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इससे पहले संबंधित ब्लॉक के बीडीओ की रिपोर्ट भी दो बार पॉजिटिव पाई गई थी। साथ ही संबंधित सीएचसी के प्रभारी, प्रबंधक सहित प्रखंड के कई अधिकारी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए। इनमें से कुछ ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार की रिपोर्ट में सीएचसी सूर्यगढ़ा की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी भी पॉजिटिव हुई हैं।

22 से 31 मार्च 01

01 से 20 अप्रैल 01

21 से 30 अप्रैल 04

01 से 10 मई 04

11 से 20 मई 13

21 से 31 मई 36

01 से 30 जून 127

01 से 31 जुलाई 837

01 से 28 अगस्त 1938

संक्रमण दर

मार्च 0.03

अप्रैल 0.10

मई 1.06

जून 3.03

जुलाई 22.90

28 अगस्त तक 39.32

ऐसे बढ़ा जांच का दायरा

31 मई 1538

30 जून 3162

31 जुलाई 7213

28 अगस्त तक 30898

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें