Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायMarwari Community Celebrates Two-Day Mangsir Festival at Rani Sati Temple

लखीसराय : मारवाड़ी समाज का दो दिवसीय मंगसिर महोत्सव शुरू

लखीसराय के रानी सती मंदिर में शनिवार से मारवाड़ी समाज का दो दिवसीय मंगसिर महोत्सव शुरू हुआ। इस महोत्सव में महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक में भाग लिया। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 23 Nov 2024 11:16 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित रानी सती मंदिर में शनिवार से मारवाड़ी समाज का दो दिवसीय मंगसिर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया गया। दो दिवसीय महोत्सव को लेकर रंग बिरंगी एलईडी लाइट, आर्टिफिशियल एवं ताजे फूलों से सजा रानी सती मंदिर का गर्भगृह सहित पूरा परिसर के बीच मारवाड़ी समाज की महिलाएं राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र बनी रही। दूर- दूर से यात्री आवे, आंसू करे पुकार, चिंता करो हरै पीड़ा दोनूं हाथ पसार। दो दिवसीय मंगसिर महोत्सव पर रविवार को मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। मारवाड़ी समाज की महिला सुहागिनों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। सुबह सुहागिनें थाल सजा कर राणी सती दादी जी की मंदिर पहुंचेंगी। प्रबंधन ने महिला श्रद्धालुओं के लिए राजस्थानी चुनरी मंगवाया। सुहागिन महिला को दादी का चुनरी दिया जाएगा। महिलाएं परंपरागत राजस्थानी पोशाक में दो दिवसीय महोत्सव में शामिल होती है। मौके पर राणी सती मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री राजेश हरितवाल, संयोजक शैलेश तुलस्यान, अध्यक्ष प्रकाश कनोडिया, मनोज ड्रोलिया , मनोज दारूका, रमेश दारूका एवं मनीष बंका सहित अन्य लोग मौजद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें