राशन कार्ड का आधार लिंक होना अनिवार्य
लखीसराय में राशन कार्डधारियों के लिए आधार लिंक कराना अनिवार्य किया गया है। डीलर घर-घर जाकर आधार कार्ड लिंक करने का आग्रह कर रहे हैं। एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013...
लखीसराय। राशन कार्डधारियों के अधार लिंक कराना अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए डीलर के द्वारा घर घर जाकर आधार कार्ड लिंक कराने का आग्रह किया जा रहा है। एसडीओ चंदन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है। इसके लिए राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य किसी भी ल्ष्यियत जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संधारित ईकेवाईसी पॉस यंत्र के माध्यम से नि:शुल्क आधार सीडिंग करा सकते है। ईकेवाईसी नहीं कराने वाले सदस्यों का नाम राशन कार्ड से विलोपित करने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।