लखीसराय : मननपुर स्टेशन : इनकम लाखों में, सुविधाएं नदारद
किउल-झाझा रेलखंड के मननपुर रेलवे स्टेशन की सुविधाओं में कमी हो रही है, जबकि यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना के बाद कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया है, जिससे यात्रियों को कठिनाई हो...
चानन, निज संवाददाता। किउल-झाझा रेलखंड में मननपुर रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक माना जाता है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। इनकम और यात्रियों की संख्या में जहां हर दिन इजाफा हो रहा है, वहीं सुविधाएं लगातार घटती जा रही हैं। कोरोना काल के बाद कई महत्वूपर्ण ट्रेनों का ठहराव भी विभाग द्वारा हटा लिया गया है। इससे भी यात्रियों को परेशानी होती है। बुकिंग स्टॉप एवं तत्काल आरक्षण की सुविधा नहीं रहने से हर तबके के लोगों को परेशानी होती है। यह स्थिति तब है जबकि जमुई जिले के नवीनगर, सिंकदरा के अलावा मननपुर, इटौन, रामपुर, मलिया, नगरदार, संग्रामपुर, भंडार, जानकीडीह, बेलदरिया, तितायचक, मानपुर सहित दर्जन भर से ज्यादा गावों के औसतन पांच हजार यात्रियों का स्टेशन पर आना -जाना लगा रहता है। 40-50 हजार रुपये प्रतिदिन आय देने वाले इस स्टेशन पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा एक्सप्रेस व पैंसेजर ट्रेनों का ठहराव भी है। इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन इस रूट से गुजरती है, बावजूद सुविधाएं उस मुताबिक नहीं है।
भंडार के समाजसेवी बीरेन्द्र ने कहा कि सफाईकर्मी की नियुक्ति नियमित रूप से नहीं रहने के कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। रेल परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है। तितायचक के अधिवक्ता नागेवर पासवान ने कहा कि मननपुर इलाके के महत्वपूर्ण स्टेानों में से एक है, बावजूद कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव यहां संभव नहीं हो पा रहा है, जिस वजह से सुबह में लोगों को पटना जाने में दिक्कत होती है। सीमेंट विक्रेता मिथिलेश यादव ने कहा कि मननपुर स्टेशन पर आरओ की सुविधा नहीं रहने से लोगों को बोतल बंद पानी लेकर प्यास बुझानी पड़ती है। मननपुर बाजार के चंदन चौरसिया, गोविंदा, संजय सुमन, दिनेश कुमार, कपड़ा दुकानदार विनोद साव, शिवडीह के कृष्णदेव यादव, मननपुर बाजार के प्रदीप कुमार, दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष युमना पंडित, रंजीत मोदी, प्रताप पासवान, आोक कुमार, रामपुर के सुलेन सिंह, चुरामन बीघा के गुलशन कुमार, प्रिंस कुमार, गौरव कुमार, विशाल कुमार आदि ने कहा कि कोरोना काल के समय से ही हावड़ा राजेन्द्र नगर सुपर फास्ट ट्रेन का ठहराव हटा दिया गया। ट्रेन ठहराव को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया, बावजूद रेलवे द्वारा ट्रेन ठहराव पूर्ववत नहीं किया गया, जिससे रात में पटना से आने में लोगों को दिक्कत होती है। वर्तमान में स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है, लेकिन गुणवत्ता का रत्ती भर ख्याल नहीं रखा गया है। स्टेशन पर यात्री शेड का भी अभाव है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।