Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMagistrates and police forces were stationed at half a dozen places in Pooja

पूजा में आधा दर्जन जगहों पर तैनात थे दंडाधिकारी व पुलिस बल

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सपंन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेंगे। पूजा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय वारदात ने हो इसके लिए वरीय अधिकारी द्वारा नजर रखा जा रहा है। भीड़ भाड़ वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 25 Oct 2020 03:23 AM
share Share
Follow Us on

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सपंन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेंगे। पूजा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय वारदात ने हो इसके लिए वरीय अधिकारी द्वारा नजर रखा जा रहा है। भीड़ भाड़ वाले इलाके, पूजा पंडाल, मंदिर एवं मुख्य मागार्े के आस पास विशेष चौकसी बरती जा रही है। जिलाधिकारी संजय कुमार व पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के संयुक्त दिशा निर्देश पर मननपुर बाजार सहित आधा दर्जन जगहों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। त्योहार को लेकर सीआरपीएफ से लेकर थाना व बीएमपी कैम्प के जवानों को अर्लट कर दिया गया था। इस बाबत चानन थानाध्यक्ष बैभव कुमार, किउल थानाध्यक्ष धीरज कुमार ,सीओ सदानंदन वर्णवाल ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर मननपुर बाजार, भंडार, शाहपुर, गोहरी पूर्वी, गोहरी पश्चिमी, बसमतिया, तिलकपुर, लाखोचक, महेशलेटा, जगदीशपुर एवं बन्नु बगीचा में विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया गया है। पूजा के दौरान शांति बहाल को लेकर क्षेत्र में सीआरपीएफ ,बीएमपी एवं सैप जवान द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। मनचले , लफंगे एवं शराबियों पर नकेल कसने के लिए सादे लिवास में पुलिस बल जगह -जगह तैनात रहेंगेे। किसी भी तरह की सूचना को खुद तक ना रखकर अपने सीनियर को बताने के निर्देश का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा। नवमी एवं दशमी को बिशेष चौकसी बरती जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें