मगही के उन्नयन पर विचार विमर्श
मगही के उन्नयन पर विचार विमर्श
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 15 Jan 2025 03:09 AM
सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। मगही भाषा में निकलने वाली पत्रिका मगही के संपादक धनंजय श्रोतिय के द्वारा मंगलवार को मगही भाषा के उन्नयन पर विचार विमर्श किया गया। लेखक ने बताया कि मोकामा, बड़हिया, बालगुदर, लखीसराय और सूर्यगढ़ा के मगही लेखकों के साथ विचार विमर्श किया गया। मगही के विकास और अष्टम सूची में शामिल करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। दयानंद सिंह बेधड़क, जनता कॉलेज के पूर्व प्राचार्य आदि को मगही पत्रिका जनवरी फरवरी का नवांक भी प्रदान किया गया। यहां के मगही लेखकों ने भी अपनी पुस्तकें उन्हें भेंट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।