महिला समेत तीन शराब तस्कर व एक शराबी धराया
महिला समेत तीन शराब तस्कर व एक शराबी धराया
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोमवार देर रात से मंगलवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान एक महिला समेत तीन शराब तस्कर व एक शराबी को गिरफ्तार किया गया।उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे स्टेशन से दरभंगा जिला निवासी राजकुमार पासवान की पत्नी पुतुल देवी को 17.280 लीटर, मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबाचंद्र टोला से स्थानीय निवासी आजो महतो के पुत्र मुकेश कुमार को 375 एमएल अवैध विदेशी एवं 27 लीटर देशी एवं हलसी थाना क्षेत्र के बकिया सुरारी गांव से स्थानीय निवासी लक्ष्मण महतो के पुत्र विजय महतो को 153 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि विरुपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव से स्थानीय निवासी महेंद्र ठाकुर के पुत्र हरिकांत ठाकुर को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।