मोकामा मुंगेर ग्रीन फील्ड के लिए होगा जमीन अधिग्रहण
मोकामा मुंगेर ग्रीन फील्ड के लिए होगा जमीन अधिग्रहण

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोकामा बाइपास से मुंगेर तक फोर लेन ग्रीन फील्ड सड़क के निर्माण कार्य को लेकर जमीन का अधिग्रहण होना है। 81 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण को लेकर एनएचएआई के द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के तहत पटना जिला के दो प्रखंड, लखीसराय जिला के पांच प्रखंड एवं मुंगेर जिला के दो प्रखंड से होकर गुजरेगी। कुल 81 किलामीटर लंबे मोकामा मुंगेर ग्रीन फील्ड सड़क का 8.4 किलोमीटर भाग पटना जिला से, 57.9 किलोमीटर लखीसराय जिला से एवं 14.7 किलोमीटर मुंगेर जिला से होकर गुजरेगी। तीनों जिला के 89 गांव में सड़क निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। एनएचएआई के द्वारा पटना, लखीसराय एवं मुंगेर जिला के जिला भूर्जन पदाधिकारी को जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। मोकामा एवं मुंगेर के बीच ग्रीन फील्ड बनने से पटना से मिर्जाचौकी तक का सफर में लोग फर्राटा भरेंगे और लोगों को ग्रीन फील्ड सड़क से आवाजाही की सुविधा मिलेगी। घोसवारी प्रखंड के धनक डोभ, मोहनपुर, गोसाई, मोकामा प्रखंड के औटा, मोकामा खास, कालीस्थान से होकर फोर लेन ग्रीन फील्ड सड़क गुजरेगी जिसके लिए जमीन का अधिग्रहण होगा। बड़हिया प्रखंड के सायरबीघा, शरमा, रुस्तमपुर, निजामपुर, गिरधरपुर, बीरुपुर, महरामचक, नथनपुर, कोठवा, छबिसाइआ, आलापुर, पिपरिया प्रखंड के जजवारा, पवैय, बेलथुआ, आनंदपुर, सूरजगढ़ा प्रखंड के सिराइआ, पोखरा वैन, अरमा, बिशुनपुर, मसुदन, माहा, महेशपुर, घोसैठ, परसोतीमपुर, राजपुर, अमवारी, धर्मपुर, छज्जुपुर, जोगपुर, मननपुर, केशोपुर, मोहम्मदपुर, अलीनगर, चंदनपुरा, धनारी, नारायणपुर, अमरपुर, शोभनी, सहूर, जगदीशपुर, पोखरामा, लखीसराय प्रखंड के हसनपुर, खैरी, दामोदरपुर अरजी, औरैया, दामोदरपुर, लक्ष्मीपुर, वफापुर, कंदरपा, पतनेर, भेलौरा, दरियापुर, झांखर, दरियापुर मिलिक, बभनगांवा, नीमचक, साबिकपुर, किऊल। चानन प्रखंड के महेशलेटा, लाखोचक, तुर्का सिंगारपुर, तिलकपुर, बसमतिया, घोसीकुंडी, सोहनिया चक, सिलहट, पुरानी बाजार से होकर फोर लेन ग्रीन फील्ड सड़क गुजरेगी जिसके लिए जमीन का अधिग्रहण होगा। जमालपुर प्रखंड के गुलालपुर, ददनचक, बर्नौलाखा, चाननपुरा, सिराजाबाद इंग्लिश, सफीयाबाद, मुघरौरा, भार्गीचक, जानीपुर, कनकौल, चकमान सिंह, कुशवाहा, इंदरूख ईस्ट, जगतपुर धरहरा प्रखंड के चौधरीगढ़, धरहरा से होकर फोर लेन ग्रीन फील्ड सड़क गुजरेगी जिसके लिए जमीन का अधिग्रहण होगा। मोकामा से मुंगेर के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से क्षेत्र में यातायात सुविधा में सुधार होगा और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। हालांकि, इसके लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण से प्रभावित गांवों के लोगों के सामने बड़ी चुनौती है। अब देखना यह होगा कि सरकार प्रभावितों की समस्याओं का समाधान कैसे करती है। पिछले वर्ष सड़क पिरवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा घोषणा किया गया है जिस पर कार्य शुरू हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।