लाल इंटरनेशनल स्कूल में दी गई रतन टाटा को श्रद्धांजलि
लाल इंटरनेशनल स्कूल में दी गई रतन टाटा को श्रद्धांजलि
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति रतन टाटा को उनके 87वें जयंती पर शनिवार को लाल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने श्रद्धांजलि दी। शनिवार को प्रार्थना सभा में लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बच्चों एवं शिक्षकों को भारत के दो उद्योगपति रतन टाटा एवं धीरूभाई अंबानी के जन्म दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी साझा किया। उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं आर्यशी, रिया, मंडावी, चंदा, पलक,अमन, विशाल, हर्षवर्धन तथा शिक्षक राजीव, क्षितिज कुमार एवं अभय कुमार संग प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। मौके पर लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि रतन टाटा ने भारत में 1998 में पहली सस्ती स्वदेशी कार इंडिका को लॉन्च किया था। यह कार भारतीय बाजार में ग्राहकों को खूब पसंद आया था। उन्होंने कहा कि रतन टाटा ने अपने जीवन काल मे लाखों भारतीय युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया। इस साल ही अक्टूबर माह में उनके निधन से भारतीय उद्योग जगत और युवाओं को गहरा सदमा पहुंचा था।श्रद्धांजलि सभा को प्रभारी प्राचार्य प्रियंका कुमारी ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।