साहू समाज ने होली मिलन समारोह किया आयोजित
साहू समाज ने होली मिलन समारोह किया आयोजित

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार कवैया रोड स्थित निजी विवाह भवन में रविवार को स्थानीय साहू समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें समाज के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक, युवा एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुति, होली गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम से माहौल का रंगीन बनाया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्य ने आपसी भाईचारे एवं एकता को बनाए रखने का संदेश दिया। समाज के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा होली प्रेम, सौहार्द और सामाजिक एकता का प्रतीक है। साहू समाज हमेशा समाज के कल्याण और एकता के लिए तत्पर रहेगा। विशिष्ट अतिथि ललन कुमार ने समाज के विकास में होली जैसे त्योहार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हमें जोड़ते हैं, और समाज को सशक्त बनाते हैं। समाज के उन्नति और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजना की भी घोषणा की गई। सभी ने रंग-गुलाल खेलकर एक-दूसरे को होली का शुभकामना दिया। सामूहिक भोज का भोज का आयोजन भी किया गया। मौके भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, मनोज कुमार, देवानंदन प्रसाद, केदार प्रसाद,अजय कुमार, गोपी कुमार, विष्णुदेव कुमार, संजीव स्नेही, सुनील कुमार, राजेश कुमार एवं विकाश आंनद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।