Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai Police Week Culminates with Voluntary Blood Donation Camp

पुलिस सप्ताह दिवस समापन पर डीएम, एसपी समेत 17 ने किया रक्तदान

पुलिस सप्ताह दिवस समापन पर डीएम, एसपी समेत 17 ने किया रक्तदान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 28 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस सप्ताह दिवस समापन पर डीएम, एसपी समेत 17 ने किया रक्तदान

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस सप्ताह समापन दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को पुलिस लाइन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर समेत कुल 17 प्रशासनिक व पुलिस विभाग से जुड़े कर्मी ने रक्तदान किया। डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से बताया कि पुलिस सप्ताह का आयोजन जिला सहित राज्य स्तर पर स्थानीय लोगों के बीच पुलिस प्रशासन के बेहतर संबंध को मजबूत बनाने के उद्देश्य किया जाता है। पुलिस सप्ताह के दौरान विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्थानीय गांधी मैदान में जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य पत्रकार एकादशी एवं जिला पुलिस प्रशासन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना एवं आपातकाल स्थिति में लोगों को खून की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य महिला पुरुष व जवान ने स्वयं रक्तदान कर आम लोगों को भी मानव सेवा के उद्देश्य रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, सीएस डॉ बीपी सिन्हा एवं जिला ब्लड बैंक के पर्यवेक्षक डॉ जेके लाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सीएस ने बताया कि डीएम एवं एसपी के साथ प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर, सार्जेंट मेजर जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, रंजन कुमार, चितरंजन कुमार, रिंकी कुमारी, अशोक कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, रामबचन दास, दुखी राम, निर्मल कुमार मंडल, अरविंद कुमार, सितेश मिश्रा एवं शंकर दयाल ने रक्तदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें