लखीसराय: पुलिस ने समुदायिक भवन को अबैध कब्जा से मुक्त कराया
मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावाचंद्रटोला गांव के वार्ड दस में स्थित सामुदायिक भवन को कुछ गांव के लोगों द्वारा कब्जा कर भवन के कमरे में पशुचारा एवं जलावन के लिए गोयठा व अन्य सामानों को रखा जाता था। वही...
मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावाचंद्रटोला गांव के वार्ड दस में स्थित सामुदायिक भवन को कुछ गांव के लोगों द्वारा कब्जा कर भवन के कमरे में पशुचारा एवं जलावन के लिए गोयठा व अन्य सामानों को रखा जाता था। वही भवन के बरामदे पर दिन में जुआ और शाम मे नशेड़ियों का जमावड़ा लगता था। जिससे आसपास के लोगों को परेशानी होने के साथ झगड़े जैसे विवाद की संभावनाएं रहती थी। लोगों को सामुदायिक भवन का लाभ नहीं मिल रहा था। गांव के शिक्षित युवाओं ने इस संबंध में शनिवार को स्थानीय थानाध्यक्ष से वहाट्सएप पर शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सामुदायिक भवन को खाली कराया। भवन खाली होने तक चौकीदार भूषण पासवान स्थल पर डटे रहे। भवन अबैध कब्जा से मुक्त होते ही ग्रमीण बुद्धिजीवियों सहित अधिवक्ता परमेश्वर महतो पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।