Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायLakhisarai Organizes Awareness Programs for Drug De-addiction Day on November 26

लखीसराय : 26 को नशा मुक्ति दिवस पर शहर में निकलेगी प्रभात फेरी

लखीसराय में 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय विद्यालयों के छात्रों को शामिल किया जाएगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 23 Nov 2024 11:36 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 26 नवंबर नशा मुक्ति दिवस पर स्थानीय जिला में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के व्यापकता के लिए विभिन्न विभाग को डीएम मिथिलेश मिश्र ने दिशा निर्देशित किया है। मद्य निषेध विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार डीएम द्वारा शहर के नया बाजार आरलाल कॉलेज मैदान से जिला समाहरणालय गांधी मैदान तक प्रभात फेरी निकालने का निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि सुबह 8:30 बजे से प्रभात फेरी में स्थानीय विद्यालय के छात्र, छात्रा को शामिल किया जाना है। पोस्टर, बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ व शराब के दुष्परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा। जिले के उच्च विद्यालय में निबंध लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को नेशनल बुक ट्रस्ट का स्वतंत्रता संग्राम, महापुरुषों की जीवनी से संबंधित ज्ञानवर्द्धक पुस्तक पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। प्रतियोगिता अपने स्तर से विभिन्न विद्यालय में 25 नवंबर को ही आयोजित कराई जाएगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें