न नप सफाई कर्मी व चालक को दीपावली का बोनस
नगर परिषद सफाई कर्मी व चालक को दीपावली का बोनस
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के पुरानी बाजार छोटी दुर्गा मंदिर स्थित नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सोमवार को नप साधारण बोर्ड की बैठक सभापति अरविंद पासवान के अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्र में मास्टर रोल पर कार्यरत सफाई कर्मी एवं वाहन चालक को दीपावली का बोनस के रूप उनका दैनिक मजदूरी में 100-100 बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया। हालांकि सफाई कर्मी के दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी प्रतिदिन आठ घंटे की ड्यूटी के शर्त पर किया गया है। मुख्य रूप से दीपावली व छठ पर्व के पूर्व आयोजित साधारण बैठक में भी शहर को रोशनी से जगमग करने को लेकर किसी तरह का विशेष पहल नहीं किया जा सका। सरकार के नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया के बाद ही शहर में एलईडी लाइट लगाने की व्यवस्था का हवाला देते हुए सभापति एवं ईओ ने अपने हाथ खड़े कर दिए। जिस पर बैठक में शामिल वार्ड पार्षदों ने गहरी नाराजगी भी जाहिर किया। हालांकि शहर के सभी 33 वार्ड में छठ पूजा को देखते हुए आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त नाली व उस पर लगे स्लैब ढ़क्कन की मरम्मती के लिए संबंधित वार्ड पार्षद को अधिकार देने का निर्णय लिया गया। उपसभापति शिव शंकर राम के अनुपस्थिति में आयोजित साधारण बोर्ड की बैठक में नगर प्रबंधक शहियार खान के कार्यशैली को लेकर पार्षदों के बीच काफी आक्रोश देखा गया। नगर प्रबंधक के कार्यशैली पर सभापति अरविंद पासवान भी नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक के दौरान ही उन्हें खूब खड़ी-खोटी सुनाया। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा का आश्वासन देकर सभापति ने नाराज वार्ड पार्षदों को शांत कराया। नगर प्रबंधक के कार्यशैली के खिलाफ दो दर्जन महिला पुरुष वार्ड पार्षद ने लिखित आवेदन देकर कार्यालय का सभी संचिका वापस लेने का मांग करते हुए उन्हें वापस भेजने का मांग किया। इस बीच वार्ड संख्या 16 के पार्षद गौतम कुमार ने नगर प्रबंधक के कार्यालय में नवाज पढ़ने एवं मांस का सेवन को लेकर भी खूब हंगामा किया। पूरी बैठक के दौरान पूरी तरह से शांत बैठी दर्जन भर से अधिक महिला पार्षद ने गौतम के इस मांग पर पुरजोर समर्थन करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने का मांग किया। नगर परिषद के दोनों बस स्टैंड में यात्री सहित वहान के लिए सुविधा बहाल करने के साथ दुकान निर्माण का निर्णय लिया गया। तत्काल प्रभाव से दोनों स्टैंड संचालक को बस स्टैंड में लगने वाली यात्री वहान से ही वसूली एवं किसी भी स्थिति में मालवाहक वहान से पार्किंग चार्ज लेने पर सख्ती के साथ मनाही का निर्णय लिया गया। अतिक्रमणकारियों दुकानदार पर कार्रवाई के लिए एक हजार दंड का प्रावधान का भी निर्णय लिया गया। मौके पर ईओ अमित कुमार, लिपिक अवध कुमार, वार्ड पार्षद सुशील कुमार, कौशल किशोर, उमेश चौधरी, पिंटू गुप्ता, सुनील कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, हीरा कुमार, पुतुल देवी, बबिता देवी, रेणु देवी पार्वती देवी, शबनम कुमारी एवं शोभा रानी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।