लखीसराय : राशन कार्ड बनवाने में जनप्रतिनिधि करें सहयोग
लखीसराय में हलसी प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में पंचायत व प्रखंड स्तरीय जन प्रतिनिधियों के लिए संवाद बैठक आयोजित की गई। इसका उद्देश्य राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और...
लखीसराय, ए.प्र.। हलसी प्रखंड स्थित प्रखंड सभागार भवन में पंचायत व प्रखंड स्तरीय जन प्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को संवाद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जन प्रतिनिधियों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान कर व योजनाओं का लाभ निचले तबके तक पहुंचे। इस संबंध में जागरूकता फैलाना उद्देश्य था। इसके पूर्व 19 दिसंबर को चानन प्रखंड, 21 दिसंबर को रामगढ़चौक प्रखंड एवं 23 दिसंबर को लखीसराय प्रखंड के जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में हलसी प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, विकास मित्र, जन वितरण प्रणाली विक्रेता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।