लखीसराय : तीन दिवसीय लाली पहाड़ी महोत्सव 25 नवंबर से
लखीसराय में 25 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाले लाली पहाड़ी महोत्सव का इस बार का महत्व अकादमिक है। इसमें देश के शिक्षाविदों के साथ अमेरिका, इंग्लैंड और जर्मनी के रिसर्च स्कॉलर्स पेपर प्रजेंटेशन और...
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। इस बार के लाली पहाड़ी महोत्सव का महत्व अकादमिक होगा। कृमिला अधिष्ठान पर देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड तथा जर्मनी के रिसर्च स्कॉलर्स द्वारा पेपर प्रजेंटेशन और लेक्चर दिए जायेंगे। रिविजिटिंग कृमिला विषय पर विशेषज्ञों द्वारा पुरातन कला और उसकी ऐतिहासिकता पर तीन दिनों तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त जानकारी डीएम मिथिलेश मिश्र ने अतिथियों के संदेश वीडियो को जारी करते हुए दी। विदित हो कि यह आयोजन 25 से 27 नवम्बर तक लखीसराय संग्रहालय में होगा। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम तक 8 बजे चलने वाले आख्यान सत्र में शहर के बौद्धिक समाज, चिकित्सक, अधिवक्ता, इतिहास के शिक्षक और रुचिकर विद्यार्थी भी सम्मिलित होंगे। आयोजन के संयोजक विश्वभारती विश्वविद्यालय शांति निकेतन के प्रोफ़ेसर अनिल कुमार हैं। व्याख्यान के लिए कुछ विशेषज्ञ ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे, जबकि दर्जनों वक्ता एवं अतिथि भी उपस्थिति होंगे। आयोजन के बारे में विशेष जानकारी फ़िल्मकार रविराज पटेल ने दिया। मौक़े पर जिले के एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीसी शशि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन तथा डीपीआरओ विनोद प्रसाद उपस्थित रहे।
सम्मेलन में प्रस्तुत करने वाले अमेरिका के डॉक्टर फीओना बुक्की, कोरापुट के प्रो. वीसी झा, कोलकाता से प्रो. रूपेन्द्र कुमार चट्टोपाध्याय, जर्मनी के आनलाईन से डॉक्टर क्लॉडीन बी पिकरॉन, धनबाद के प्रो.. संजीत पाल, नव बिहार नालंदा के प्रो. बिश्वजीत कुमार, नोर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी रॉबर्ट लिनरोथे, अमेरिका डॉक्टर अभिषेक अमर, कोलकाता डॉक्टर रजत सान्याल द्वारा संबोधित किया जाऐगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।