स्वास्थ्य लाभ के लिहाज से जिले वासियों के लिए बुरी खबर
स्वास्थ्य लाभ के लिहाज से जिले वासियों के लिए बुरी खबर
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले मरीज को चिकित्सक के अभाव में बेहतर इलाज की सुविधा देने में परेशानी का सामना कर रहे सदर अस्पताल प्रबंधन के साथ मरीज के लिए बुरी खबर है। पूर्व से ही चिकित्सक की कमी झेल रहे सदर अस्पताल प्रबंधन को अब एक साथ चार चिकित्सक के आउट होने पर परेशानी बढ़नी तय है। ज्ञात हो सदर अस्पताल में तैनात महिला सहित चार चिकित्सक हायर एजुकेशन का एक्जाम क्रैक किया है। जिसमें तीन चिकित्सक का राज्य के ही अलग-अलग जिला स्थित मेडिकल कॉलेज में हायर एजुकेशन के लिए नामांकन प्रक्रिया भी सुनिश्चित हो गया है। सूत्रों की माने तो साल के अंतिम माह दिसंबर में रिजल्ट आने के बाद नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित होने सहित जनवरी के अंत तक सभी चिकित्सक अपने संबंधित कॉलेज में हायर एजुकेशन के लिए योगदान ले लेंगे। सदर अस्पताल प्रबंधन की माने तो जिन चारों चिकित्सक का हायर एजुकेशन के लिए विभिन्न कॉलेज में स्थान सुनिश्चित हुआ है। उनका सदर अस्पताल में परफॉर्मेंस काफी बेहतर था। संबंधित चारों चिकित्सक के ड्यूटी आवर में सदर अस्पताल प्रबंधन को मरीज व परिजन से किसी तरह की शिकायत नहीं मिल रही थी। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि हायर एजुकेशन के लिए एग्जाम कंप्लीट करने वाले में सर्जन डॉ अभय कुमार और डॉ हिमांशु कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेखा कुमारी एवं जनरल फिजिशियन गौरव कुमार शामिल है। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार पिछले वर्ष ही सदर अस्पताल शजत जिले के विभिन्न अस्पताल में फलेरिया ग्रसित पीड़ित का हाइड्रोसील ऑपरेशन का कार्य शुरू कराया गया था। जिसमें अन्य सर्जन के साथ रिकॉर्ड हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने वाले डॉ अभय कुमार शामिल है। इनके अलावे डॉ हिमांशु कुमार बंध्याकरण, सिजेरियन एवं बच्चेदानी सहित विशेष परिस्थिति में किसी भी तरह का ऑपरेशन सदर सहित जिले के विभिन्न सरकारी अस्पताल में विभाग के निर्देश के अनुसार कर रहे थे। जबकि स्त्री रोग विशेषज्ञ में एकमात्र महिला चिकित्सक डॉ रेखा कुमारी पुरुष चिकित्सक के साथ रात्रि सेवा सदर अस्पताल में उपस्थित होकर दे रही थी। तीन अलग-अलग रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के एक साथ सदर अस्पताल से आउट होने पर उनकी भरपाई सुनिश्चित करना सदर अस्पताल प्रबंधन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनेगा।
डा. हिमांशु कुमार का पटना एम्स एवं दरभंगा मेडिकल कॉलेज में हुआ चयन दोनों में से किसी एक में करेंगे जॉइन। डा. गौरव कुमार का गया एवं डा. अभय कुमार का मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में नामांकन सुनिश्चित।
इधर डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सीएस डॉ बीपी सिन्हा के माध्यम से हायर एजुकेशन के लिए बाहर जाने वाले चिकित्सक के बदले राज्य स्वास्थ्य समिति से सदर अस्पताल चिकित्सक उपलब्ध कराने का मांग किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।